बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए DM ने मांगा सबका साथ

दरभंगा में कोरोना वायरस को लेकर डीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में आप सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 6, 2020, 11:03 PM IST

दरभंगा: सोमवार को वैश्विक कोरोना महामारी को फैलने से रोकने हेतु डीएम की अध्य्क्षता में बैठक हुई. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में पहुंचे राजनीतिक दलों ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए, कुछ कमजोर कड़ी की ओर भी डीएम का ध्यान आकृष्ट किया. वहीं डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि इस बैठक में उनके द्वारा उठाये गये सभी बिन्दुओं पर प्राथमिकता के साथ जल्द कार्रवाई होगी.

गांव में साफ-सफाई करने का निर्देश
बैठक में डीएम ने बताया कि दुनिया के विभिन्न देश और अन्य राज्य में रह रहे लोग कोरोना वायरस के कारण अपने घर आ गये हैं. विदेश और अन्य राज्य से लौटे सभी लोगों को क्वारंटाइन सेंटर पर रखकर, उनकी नियमित जांच करते हुए, उनको सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि चतुर्थ, पंचम वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान की राशि से भी ग्रामों में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है.

सभी लोगों के सहयोग की जरूरत
बैठक में डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई में आप सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिन सभी गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत डी.डी.टी. का सघन छिड़काव, नाले की साफ-सफाई कराई जायेगी. इस अभियान से स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आयेगी और वे स्वयं भी अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details