दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने टिड्डियों के संभावित हमले को देखते हुए सीमावर्ती प्रखंडों को तैयार रहने का निर्देश दिया है. समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड में टिड्डियों का दल देखा गया है. जिसको लेकर हनुमाननगर प्रखंड कृषि कार्यालय को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी किसानों को इस आफत से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
फायर ब्रिगेड की टीम तैनात
टिड्डियों के जिला सीमा के अंदर प्रवेश करते ही इसकी सूचना तुरंत मुख्यालय को देनी होगी. जहां मुख्यालय में पूर्व से तैयार संसाधनों को तुरंत प्रभावित क्षेत्रों में भेजकर टिड्डी दल से निपटा जाएगा. बीते दिनों डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने टिड्डियों के संभावित हमले को देखते हुए इसको खत्म करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात रहने का निर्देश दिया था.
कई प्रखंड में हमले की आशंका
डीएम ने कहा था कि राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के कुछ प्रखंडों में टिड्डी दलों के आगमन की सूचना है. यह संभावना है कि टिड्डी दल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी जिले के सीमा से सटे इस जिला के प्रखंडों में हमला कर सकता है. इसमें दरभंगा जिले के सिंघवारा, बहेरी हायाघाट, हनुमाननगर, बिरौल कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड को विशेष रूप से संवेदनशील बताया गया था.
कृषि विभाग पूरी तरह तैयार
बता दें हनुमाननगर प्रखंड कृषि कार्यालय के कर्मी कृषि सलाहकार महेश कुमार ने क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को टिड्डियों के हमले से बचने के उपाय बताए थे. उन्होंने बताया कि बगल के जिले में टिड्डियों के हमले की काफी आशंका थी. जिसको लेकर हनुमाननगर क्षेत्र को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल अभी तक टिड्डियों का हमला हनुमाननगर क्षेत्र में कहीं नहीं देखने को मिला है. टिड्डियों का एक झुंड जिले में आया तो था, लेकिन जिले से बाहर वह निकल चुका है. टिड्डियों से निपटने के लिए कृषि विभाग पूरी तरह तैयार है.