बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः DM ने की व्यवसायी संघ के साथ बैठक, निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने का दिया निर्देश - डीएम ने निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने का दिया निर्देश

लॉकडाउन के बीच दरभंगा में जिलाधिकारी ने जिले से सभी बड़े व्यवसायियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कही से भी यह शिकायत मिलती है कि कोई दुकानदार ज्यादा कीमत पर सामान की बिक्री कर रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक
बैठक

By

Published : May 5, 2021, 7:10 PM IST

दरभंगाः जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में दरभंगा के व्यवसायी संघ कीबैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता ग्राहकों को सही कीमत पर समान बेचें. उन्होंने कहा कि माल वाहक वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. यदि खुदरा विक्रेताओं तक सामान पहुंचाने के लिए छोटे वाहनों के पास की आवश्यकता होगी तो अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा पास निर्गत किया जाएगा.

अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे पास निर्गत
डीएम ने कहा किबाजार समिति में काम करने वाले मजदूरों का पास अनुमंडल पदाधिकारी सदर के माध्यम से निर्गत किया जाएगा. ताकि व्यवसायिकों को सामान ले जाने और लोड करने में कोई परेशाना ना हो. डॉ. त्यागराजन ने कहा कि अगर किसी भी दुकान से यह शिकायत मिलती है कि कीतम अधिक लेकर सामानों की बिक्री की जा रही है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पटना पुलिस हुई सख्त, हर चौक चौराहों पर है पहरा

तीन दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
दरअसल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी की तरफ से किराना सामानों के थोक एवं खुदरा मूल्यों की सूची प्रतिदिन जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जारी की जा रही है. साथ ही इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. ताकि कहीं भी आवश्यक वस्तुओं के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी या जमाखोरी नहीं की जा सके. वहीं, बिरौल अनुमंडल में अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले तीन दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details