दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन ने अंचलाधिकारियों को 2 दिनों के अंदर बाढ़ आपदा-2019 में हुए गृह क्षति से पीड़ित परिवारों का फोटोग्राफ और उसका जियो टैगिंग कर अनुमंडल अधिकारियों को अनुशंसा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अंचलों में राशि भुगतान होने में होने वाली परेशानी को कम करने के लिए पुनः जियो टैगिंग कर पुराने फोटो और नए फोटो का मिलान कर आवेदन को अनुशंसित करने का भी निर्देश दिया है. ताकि राशि का भुगतान तुरंत किया जा सके.
पोर्टल पर दी गई सूचना
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि समीक्षा में पाया गया है कि 425 व्यक्तियों के आवेदनों का सत्यापन कर पोर्टल पर सूचना डाल दी गई है. जिसको राशि की भुगतान की जाएगी. इसमें अलीनगर में 254, मनीगाछी में 90, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 24 और तारडीह में 57 आवेदन शामिल हैं.
दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन आवेदन भेजने का निर्देश
डीएम ने कहा कि हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, घनश्यामपुर, गौड़ाबौराम, किरतपुर अंचल के अंचलाधिकारियों को बाकी बचे व्यक्तियों का फोटो और जियो टैगिंग कराकर अनुशंसित आवेदनों को तुरंत भेजने का निर्देश दिया गया है. जिसकी पुनः समीक्षा डीएम 3 जुलाई को करेंगे.
नाव तैयार रखने का आदेश
डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को कहा कि बाढ़ से जान-माल की रक्षा में नाव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए बाढ़ प्रभावित पंचायतों में पर्याप्त संख्या में नाव और नाविक 24 घंटे तैयार रखें. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित होने वाले पंचायतों में शरण स्थली चिन्हित कर वहां भोजन, आवासन, पानी, शौचालय, बिजली आदि सभी बुनियादी सुविधाएं अग्रिम व्यवस्था तैयार रखने का निर्देश दिया है. बैठक में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार आदि उपस्थित रहे.