बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने कमला एवं कोशी नदी के तटबंध का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

दरभंगा जिले में बारिश के कारण नदियों में हो रहे जलस्तर में लगातार वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी ने शुक्रवार को कमला एवं कोशी नदी के तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ स्थलों पर कमियां पाई गईं, जिसको 24 घंटे में दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया है.

etv bharat
DM ने कमला एवं कोशी नदी के तटबंध का निरीक्षण.

By

Published : Jul 10, 2020, 7:57 PM IST

दरभंगा: नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण अधवारा समूह की नदियों सहित कमला एवं कोशी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको लेकर दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के द्वारा शुक्रवार को कमला एवं कोशी नदी के तटबंध का निरीक्षण किया गया.

24 घंटे में दुरूस्त करने का दिया गया निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाथ मनसारा के पास टूटान का अवलोकन के साथ कमला-बलान नदी के दायां तटबंध तथा अखतवाड़ा के पास तटबंध का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ स्थलों पर कुछ कमियां पाई, जिसके लिए कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल, झंझारपुर को 24 घंटे में दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया है.

कटान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बालू से भरे बोरे रखने का दिया निर्देश

निरीक्षण के दैरान जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता और बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल को कटान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बालू से भरे बोरे रखने का निर्देश दिया है. वहीं बौराज घाट पर नाव पर आ रहे सवार लोगों से भाड़ा लिए जाने के संबंध में पुछ-ताछ की. सभी लोगों ने नाविक द्वारा भाड़ा नहीं लिए जाने की जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि विगत कई माह से कमला और कोशी तटबंध को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया.

DM ने कमला एवं कोशी नदी के तटबंध का निरीक्षण.

गंवों में बाढ़ पूर्व की तैयारी की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कमला नदी के पेट में पड़ने वाले गांव रहीटोल, बौराम मुसहरी, मनसारा मुसहरी तथा चातर एवं कोशी नदी के पास किरतपुर अंचल के तीन पंचायत खगुरूआ तड़वाड़ा, नरकटिया भंडरिया और खैरा जमालपुर के 09 गांव और 19 वार्ड के लिए की गई बाढ़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए, उन गाँवों में पानी की स्थिति की भी जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details