बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने पैक्स गोदाम और चावल मील का किया निरीक्षण, किसानों के शिकायत पर दिए जांच के निर्देश - DM inspects in Darbhanga

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बहेड़ी प्रखंड के पैक्स गोदाम और चावल मील का निरीक्षण किया. इस दौरान स्थानीय किसानों ने बहेड़ी अंचल से एलपीसी और अद्यतन लगान रसीद मिलने में कठिनाई होने की शिकायत की.

DM inspects
DM inspects

By

Published : Jan 29, 2021, 9:00 PM IST

दरभंगा: डीएम ने बहेड़ी प्रखंड के हवीडीह मध्य पंचायत अवस्थित पैक्स गोदाम और उससे सटे चावल मील का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने किसानों से धान अधिप्राप्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. स्थानीय किसानों ने पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध कई शिकायतें की. प्राप्त शिकायत के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी और प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को शिकायत की जांच कर जांचोपरांत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

शिकायत प्रमाणित होने पर होगी कर्रवाई
'जांच प्रतिवेदन में शिकायत प्रमाणित होने पर पैक्स अध्यक्ष के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. मौके पर उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी, दरभंगा और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बहेड़ी को किसानों से की गयी धान अधिप्राप्तिका सत्यापन उन्हीं किसानों से कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि यदि किसी किसान के पास धान उपलब्ध है और वह पंजीकृत हैं तो उससे अधिप्राप्ति की जाए.'- डॉ. त्यागराजन, डीएम

डीएम ने धान अधिप्राप्ति की ली जानकारी

यह भी पढ़ें -मोतिहारी: CM नीतीश ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की धान अधिप्राप्ति की समीक्षा, दिए कई निर्देश

किसानों ने की शिकायत
बता दें कि स्थानीय किसानों ने बहेड़ी अंचल से एलपीसी और अद्यतन लगान रसीद मिलने में कठिनाई होने की शिकायत की. मौके पर उपस्थित बहेड़ी के अंचलाधिकारी के विरूद्ध जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए किसानों को लगान रसीद और एलपीसी उपलब्ध कराने में विलंब नहीं करने और अंचल के कार्यों में पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया. वहीं साथ ही सुधार न होने पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी. तत्काल उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details