दरभंगा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारिया तेज कर दी है. इसी को लेकर गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के बाद चुनाव में मतगणना के लिए एक अतिरिक्त मतगणना केंद्र का जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने आईटीआई महिला कॉलेज रामनगर का अवलोकन किया है. दरअसल, कोविड-19 को लेकर अतिरिक्त मतगणना केंद्र बनाया जा रहा है. ताकि चुनाव के दिन मतगणना केंद्र भीड़ ना जुट सके.
वहीं, निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न हुई परिस्थिति के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के द्वारा प्रत्येक मतगणना केंद्र में अधिकतम 7 काउंटर टेबल लगाने का निर्देश दिया गया है, साथ ही प्रत्येक विधानसभा के लिए 3 या 4 काउंटिंग सेंटर भी बनाए जाने हैं.