बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH कोरोना वार्ड की कुव्यवस्था का वीडियो वायरल होने के बाद DM ने परिजनों के प्रवेश पर ही लगा दी रोक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी लगातार अस्पतालों में जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत सामने ना आए. फिर भी डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड की बदहाली का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरभंगा
डीएम ने लिया डीएमसीएच का जायजा

By

Published : May 21, 2021, 10:44 PM IST

दरभंगा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी के मद्देनजर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों को कई-दिशा निर्देश दिए. दरअसल, डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से कुव्यवस्था का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था. इसी को लेकर डीएम नेअस्पताल का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें...अररिया डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा

क्या था मामला ?
डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से कुव्यवस्था का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था. कभी परिजनों द्वारा तीन मंजिलें वार्ड में सीढ़ियों से घसीट कर ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने का, तो कभी ऑक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर मरती महिला का वीडियो सामने आ रहा था. कभी वार्ड के वार्ड बॉय के मरीजों के परिजनों से उगाही-वसूली की तस्वीरें भी सामने आ रही थी. इसकी वजह से अस्पताल की देशभर में फजीहत हो रही थी. इसको देखते हुए अब डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर ही रोक लगा दी गई है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के बाद वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें...पटना: आयुर्वेद अस्पताल में आंखों की फंगल बीमारियों का ट्रीटमेंट शुरू

'आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है. मरीजों के परिजन वार्ड में प्रवेश कर रहे थे, जिस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वार्ड के पास तैनात पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीएमसीएच में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को जल्द चालू कराने का निर्देश दिया है. साथ ही अस्पताल के सर्जिकल भवन में चल रहे काम को भी जल्द पूरा करने को कहा है'.- डॉ. त्यागराजन एसएम, डीएम

बता दें कि डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड की कुव्यवस्था की खबरें लगातार मीडिया में आ रही थी. इसकी वजह से न सिर्फ बिहार बल्कि दिल्ली तक डीएमसीएच की फजीहत हो रही थी. अस्पताल प्रशासन ने अपनी खामियों को छुपाने का भरसक प्रयास किया लेकिन ऐसा हो ना सका. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी को देखते हुए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details