दरभंगा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी के मद्देनजर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां तैनात अधिकारियों को कई-दिशा निर्देश दिए. दरअसल, डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से कुव्यवस्था का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था. इसी को लेकर डीएम नेअस्पताल का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें...अररिया डीएम ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा
क्या था मामला ?
डीएमसीएच के कोरोना आइसोलेशन वार्ड से कुव्यवस्था का वीडियो लगातार वायरल हो रहा था. कभी परिजनों द्वारा तीन मंजिलें वार्ड में सीढ़ियों से घसीट कर ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने का, तो कभी ऑक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़प कर मरती महिला का वीडियो सामने आ रहा था. कभी वार्ड के वार्ड बॉय के मरीजों के परिजनों से उगाही-वसूली की तस्वीरें भी सामने आ रही थी. इसकी वजह से अस्पताल की देशभर में फजीहत हो रही थी. इसको देखते हुए अब डीएमसीएच के कोरोना वार्ड में मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर ही रोक लगा दी गई है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने के बाद वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए.