दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षणकिया. इसके साथ ही कोरोना जांच और संक्रमित मरीजो को दी जा रही सुविधा को लेकर समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ी में 25 एएनएम और 8 जीएनएम पदस्थापित हैं. वहीं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एएनएम और जीएनएम की टीम बनाकर बहेड़ी के प्रत्येक एक्टिव मरीजों के यहां प्रतिदिन भ्रमण कराया जाए.
इसे भी पढ़ें:समस्तीपुर: RJD विधायक ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
कोरोना जांच को 200 से बढ़ाकर 300 प्रतिदिन करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि बहेड़ी प्रखंड में कोरोना की जांच के लिए निर्धारित लक्ष्य को 200 से बढ़ाकर प्रतिदिन 300 कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच में जैसे ही कोई व्यक्ति पॉजिटिव निकले उसे तुरंत दवा और किट उपलब्ध करा दिया जाए. साथ ही प्रत्येक पॉजिटिव मरीज से प्रतिदिन एएनएम और जीएनएम से संपर्क करें. साथ ही पीएचसी स्तर से दूरभाष के माध्यम से भी प्रतिदिन मरीजों से संपर्क कर उनकी स्थिति पर नजर रखी जाए. इसके लिए एएनएम और जीएनएम को क्षेत्र आवंटित किया जाए.
45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण चालू रखने का निर्देश
मास्क वितरण की समीक्षा में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 27 पंचायतों में से 19 पंचायतों के 34 हजार परिवारों के बीच 2 लाख 35 हजार मास्क का वितरण कराया गया है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 8 पंचायतों में मास्क का वितरण बाकी है, जो कराया जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने टीकाकरण की समीक्षा में निर्देश दिया की 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण चालू रखे.