दरभंगा: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे भी तत्पर है. इसी के तहत दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की 13 बोगियों में 104 मरीजों की क्षमता वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आज इसका निरीक्षण किया. डीएम ने कोच में मरीजों और मेडिकल टीम के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधा का जायजा भी लिया. उन्होंने रेल प्रशासन को सभी बोगियों में पर्दे लगाने और गर्मी से मरीजों के बचाव की व्यवस्था करने का सुझाव दिया.
जरूरत के अनुसार ट्रेनों का होगा इस्तेमाल
डीएम ने कहा कि दरभंगा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है. यहां पहले से करीब 800 बेड की क्षमता के कई आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. इसके अलावा कई स्थानों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने के लिए चिह्नित किया गया है. यहां जांच और इलाज की भी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि ट्रेन की इस कोच का भी इस्तेमाल जरूरत के अनुसार किया जाएगा.