बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः लघु उद्योग स्थापित करने के लिए DM ने स्थल का किया निरीक्षण - DM Thyagarajan

डीएम डॉ त्यागराजन ने लघु उद्योग स्थापित करने के लिए कई स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुअर होम का भवन सबसे उपयुक्त पाया गया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jun 19, 2020, 10:53 PM IST

दरभंगा: विश्व प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग आर्ट और माखाना उत्पादन के विकास और इस क्षेत्र से जुड़े उद्यमियों को नई तकनीक उपलब्ध कराने, आधुनिक मशीनरी, उत्पादों की पैकेजिंग, डिजाइनिंग, मार्केटिंग और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कार्रवाई तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में डीएम डॉ त्यागराजन ने शुक्रवार को नगर में स्थल निरीक्षण किया. जहां मिथिला पेंटिंग वाले फेस मास्क के निर्माण के लिए लघु उद्योग स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए कई सरकारी भवनों का निरीक्षण किया गया. जिसमें पुअर होम का भवन सबसे उपयुक्त पाया गया.

प्रवासी को काम देना अनिवार्य
डीएम ने बताया कि मिथिला आर्ट के विकास को इच्छुक संगठन को लिज पर पुअर होम में जगह उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा है कि उद्योग विभाग की ओर से निर्गत संकल्प के आलोक में जिला को प्राप्त इनोवेशन फंड से तत्काल मिथिला आर्ट, फेस मास्क निर्माण की इकाई स्थापित किया जायेगा. निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए चयनित उद्यमी को 10 लाख रुपए प्रथम किश्त के रूप में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस उद्यम में 50 फीसदी प्रवासी कामगारों को काम देने की बाध्यता होगी.

इनोवेटिव को दिया जा रहा प्रोत्साहन
मालूम हो कि मुख्यमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना के अतर्गत जिला में इनोवेटिव कार्य को प्रोत्साहित करने और इस कार्य से अधिकाधिक स्थानीय और प्रवासी कामगारों को जोड़ने की कोशिश है. इसके लिए जिला में प्राप्त इनोवेटिव फंड से तत्काल मिथिला पेंटिंग वाले फेस मास्क का निर्माण, मखाना का प्रसंस्करण और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेंटिंग कार्य को प्रोमोट करने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details