दरभंगा: डीएम डॉ.त्यागराजन और एस.एस.पी बाबूराम ने बुधवार को बहादुरपुर प्रखण्ड में संचालित मध्य विद्यालय, देकुली और आई.टी.आई. रामनगर सहित कई क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.
इस दौरान डीएम और वरीय पुलिस अधीक्षक ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के सभी कमरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से भोजन, आवासन, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जायजा लिया. वहीं डीएम ने सेंटर पर आवासितों को मिल रही सुविधा की जानकारी ली.
जॉब कार्ड निर्गत करने का आदेश
निरीक्षण के क्रम में डीएम डॉ. त्यागराजन ने देकुली क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में दो अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराने, स्कूल भवन के छत पर वर्षा जल संचयन संयत्र संस्थापित करने और चापाकलों के पास सोख्ता का निर्माण करवाने का आदेश दिया. उन्होंने क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में आवासित मजदूरों को भी मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड निर्गत कर, क्वॉरेंटाइन खत्म होने के बाद काम आवंटित करने का निर्देश दिया है.
अधिकारियों को निर्देश देते डीएम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
डीएम डॉ. त्यागराजन ने बहादुरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखण्ड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केन्द्र सहित अन्य सभी क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने का निर्देश दिया है. इस मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सभी केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही वहां प्रतिनियुक्त पुलिस फोर्स को क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ताकि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत तौर पर वहां से बाहर नहीं जा सके.