बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने कल्याणपुर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

समस्तीपुर जिलाधिकारी रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रति 50 लोग पर एक कम्युनिटी किचेन आरंभ किया जाए.

etv bharat
DM ने कल्याणपुर प्रखंड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण.

By

Published : Jul 26, 2020, 4:59 PM IST

समस्तीपुर: जिला पदाधिकारी ने चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रशासनिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात बाढ़ प्रभावित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मनरेगा कार्यालय कल्याणपुर में आहूत की गई.

जिला पदाधिकारी ने दिए दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रति 50 लोग पर एक कम्युनिटी किचेन आरंभ करने का निर्देश दिया. ये दिशा निर्देश संबंधित प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया और बाढ़ क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी को कम्युनिटी किचेन चलाने का निर्देश दिया गया.

नावों का निबंधन परिचालन हो निशुल्क सेवा
नाव निबंधन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नवों की सेवा निशुल्क कराई जाए. नाविकों द्वारा निशुल्क सेवा नहीं देने की शिकायत आने पर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. वहीं सभी प्रभावित क्षेत्र में प्लास्टिक का वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. तत्काल प्रभाव से कलौंजार, नामापुर और तीरा को 500 प्लास्टिक शीट देने का निर्देश दिया गया.

टीका की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश
स्वास्थ्य शिविर के संबंध में एमओआइसी को दैनिक रूप से प्रभावित क्षेत्र में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया और साथ ही पर्याप्त मात्रा में हैलोजेन टैबलेट, ओआरएस, आदि का वितरण सुनिश्चित करें. एसडीआरएफ गश्ती दल को प्रतिदिन प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहने का निर्देश दिया गया, जो किसी आकस्मिक सेवा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर सहयोग करेंगे.

पंचायत और बाढ़ प्रभावित वार्ड संख्या
कलौंजर-1-13, नामापुर- 1-13, सोरमार- 1-2, तीरा- 1-13, खरसंड पश्चिम - 1-13, खरसंद पूर्वी -1, बरहेता- 1,2,3,बेलसंडी- 45 घर, कुढ़वा- 45 घर, हजपुरवा- 1, मालीनगर- 1, सैदपुर-1 जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाढ़ प्रभावित पंचायतों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.

कलौंजर- एमओ
नामापुर- प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी
सोरमार- प्रखंड कृषि पदाधिकारी
तीरा- कनीय अभियंता
खरसंड पश्चिम- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी
खरसंद पूर्वी - बाल विकास परियोजना पदाधिकारी
बरहेता- प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details