बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने बहादुरपुर और हनुमान नगर अंचल का निरीक्षण, राहत बचाव कार्य जारी रखने का दिया निर्देश - Flood prevention work

दरभंगा डीएम त्यागराजन ने मंगलवार को बहादुरपुर अंचल और हनुमान नगर अंचल का दौरा किया. इस दौरान बाढ़ को लेकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया.

Duuf
Duuf

By

Published : Jul 28, 2020, 7:07 PM IST

दरभंगा: जिला अधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाली बहादुरपुर अंचल और हनुमान नगर अंचल क्षेत्र का निरीक्षण किया. डीएम ने क्षेत्र में जाकर वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए अंचलाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

पीड़ितों में पॉलीथिन शीट्स बांटने का निर्देश
हनुमान नगर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति को देखने के लिए डॉ. त्यागराजन एसएम और सदर एसडीपीओ राकेश कुमार गुप्ता मंगलवार को पहुंचे, जहां साथ में हनुमान नगर अंचलाधिकारी कैलाश कुमार झा और बहादुरपुर अंचलाधिकारी भी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने दोनों ही अंचलाधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ पॉलीथिन शीट देने को कहा.

दौरे पर निकले डीएम

सामुदायिक रसोई का संचालन
इस दौरान डीएम त्यागराजन ने अंचलाधिकारियों को बाढ़ को लेकर कई सारे निर्देश भी दिए. बहादुरपुर एवं हनुमाननगर अंचल के निरीक्षण के दौरान डीएम त्यागराजन ने अंचलाधिकारी को बाढ़ पीड़ितों के लिए बाढ़ राहत, बचाव कार्य, पॉलिथीन शीट्स का वितरण, सामुदायिक रसोई का संचालन आदि नियमित रूप से जारी रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता और अंचलाधिकारी बहादुरपुर एवं हनुमान नगर उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details