दरभंगा: डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा डॉ. त्यागराजन ने बुधवार को राजनितिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2020 में प्रयुक्त किये जाने वाले उत्तर प्रदेश से प्राप्त BU- 4400 और CU- 3500 की प्रथम स्तरीय जांच/एफ.एल.सी. की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान एनसीपी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र मोहन झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार और जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे.
इंजीनियर का लिया जाएगा सहयोग
डीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश से BU- 4400, CU-3500 और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से 3700 वी.वी. पैट प्राप्त किए जाने हैं. इसमें नियत मात्रा में ईवीएम मशीन के बैलट यूनिट/बी.यू. और कंट्रोल यूनिट/सी.यू प्राप्त हो चुके हैं. साथ ही वीवीपैट मशीन 21 से 22 जून तक प्राप्त होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में ईवीएम मशीन का एफ.एल.सी. कार्यक्रम 25 जून 2020 से प्रारंभ किया जायेगा. इसके लिए बी.इ.एल. के इंजीनियर की सूची विभाग से प्राप्त हो चुकी है. इनके सहयोग के लिए आई.टी.आई. कॉलेज और पॉलिटेक्निक दरभंगा के इंजीनियरों का भी सहयोग लिया जाएगा.
सुरक्षा किट प्रदान करने का निर्देश
डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को कोविड-19 महामारी को देखते हुए एफएलसी कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. साथ ही बी.ई.एल. के इंजीनियरों को सुरक्षा किट प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.
ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करते डीएम सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग
डीएम ने वेयर हाउस में मेटल लाइट के स्थान पर कम वॉट के बल्ब का उपयोग करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने और फायर ब्रिगेड से जांच करा लेने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग रखने और वेयर हाउस को खोलने और बंद करने के समय अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है.