बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने तटबंध का किया निरीक्षण, मरम्मती कार्य जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

दरभंगा में डीएम ने सुरक्षा तंटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रैट होल के मरम्मती कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

darbhanga
दरभंगा में डीएम ने तटबंध का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 9, 2020, 8:49 PM IST

दरभंगा: बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर डीएम डॉ. त्यागराजन ने आपदा प्रबंधन प्रभारी और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ अधवाड़ा समूह वाली नदी के शहरी सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्लूइस गेट थलवारा तक चल रहे बांध मरम्मती कार्य का भी निरीक्षण किया.

बांध की स्थिति का जायजा
डीएम ने खराजपुर से विजयपुर तक पैदल भ्रमण कर बांध की स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से चल रहे तटबंध मरम्मती कार्य की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अभियंताओं से वस्तु स्थिति की जानकारी लेते हुए बांध पर बने रेन कट और रैट होल को देखते हुए इसकी मरम्मत युद्ध स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया.

तटबंधों की निगरानी का आदेश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने भारी बारिश को लेकर जारी अलर्ट के मद्देनजर बहादुरपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी को तटबंधों पर नियमित निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया. साथ ही तटबंधों की निगरानी के लिए चौकीदार और अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया.

सामुदायिक रसोई की व्यवस्था
डीएम डॉ. त्यागराजन ने जल संसाधन विभाग के अभियंता को तटबंध पर बने रेन कट और रैट होल को तीव्र गति से मरम्मत कराने का निर्देश दिया. बाढ़ को देखते हुए अंचलाधिकारी को नाव और नाविक को 24 घंटे तैयार रखने को कहा गया है. साथ ही अंचलाधिकारी को तटबंधों के पास के सभी स्कूलों में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था रखने को कहा है. निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी बहादुरपुर, जल संसाधन विभाग के संबंधित अभियंतागण और आपदा प्रबंधन प्रभारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details