दरभंगा:जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यहां इलाजरत कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिय. उन्होंने डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. मणिभूषणशर्मा को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि इलाजरत मरीजों को कोई भी दवा बाहर से नहीं लेना पड़े इसलिए सभी आवश्यक दवाएं अस्पताल उपलब्ध कराएगी. सभी मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा मिलनी चाहिए. एम्बुलेंस की कहीं कोई कमी न रहे. यदि आवश्यकता है तो अतिरिक्त एंबुलेंस रख ली जाए. वहीं, डीएमसीएच में इलाजरत कोरोना मरीजों की सारी जांच सुविधा डीएमसीएच उपलब्ध कराएगी. इसके लिए अतिरिक्त पैथोलॉजी और रेडियोलॉजीकी व्यवस्था करने को कहा गया.