दरभंगा : माछ, पान और मखान के लिए विश्व प्रसिद्ध मिथिला अब जलीय उत्पादमखाना की ब्रांडिंगको लेकर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है. मिथिला के मखाना को जी आई टैग पहले ही मिल चुका है. इसके बाद से मखाना को लेकर और इसके व्यापार को अलग-अलग तरह से प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार की ओर से लगातार नई-नई मुहिम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से समाहरणालय परिसर में मखाना के स्टॉल का विधिवत उद्घाटन किया गया.
मखाना को मिला है जीआई टैग : मुख्य अतिथि के तौर पर दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने मखाना के स्टाॅल का उद्घाटन किया. जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि मखाना मिथिला क्षेत्र की विशेष पहचान है. मिथिला के मखाना को जी आई टैग मिलने के बाद देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना रहा है. मखाना की कई प्रकार की प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है. इसमें विभिन्न प्रकार के फ्लेवर के साथ मखाना खीर भी उपलब्ध है. इसकी मांग बाजार में काफी बढ़ रही है.
"दरभंगा एयरपोर्ट पर भी मिथिला मखाना का स्टाल के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी मखाना का स्टॉल खोला गया है. हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि मिथिला का मखाना पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना सके."-राजीव रौशन, जिलाधिकारी, दरभंगा