बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नल-जल योजना के अधूरे काम को 31 मार्च तक नहीं किया पूरा तो होगी कार्रवाई'

नल-जल योजना की प्रगति को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए है.

DM holds review meeting
DM holds review meeting

By

Published : Mar 5, 2021, 8:47 PM IST

दरभंगा: अम्बेडकर सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में नल-जल योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान समीक्षा बैठक में ऑनलाइन उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार अपूर्ण योजना के लिए 31 मार्च 2021 के बाद कोई छूट नहीं दी जाएगी. बल्कि संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सीधे कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें -नवादा: सिंघौली में लगा नल-जल योजना बनी शोभा की वस्तु, सैकड़ों लोग पानी के लिए परेशान

मार्च के बाद संबंधित व्यक्ति पर कर्रवाई
इसलिए जिन पंचायतों में कार्य अपूर्ण या प्रगति धीमी है वे अगले एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करा लें. विगत दिनों में जिन अपूर्ण योजनाओं में राशि की निकासी कर ली गई है लेकिन कार्य नहीं हुआ या काम काफी कम हुआ है. उनके लिए संबंधित जिम्मेवार को 10 दिनों का समय देने और तत्पश्चात कार्रवाई करने का निर्देश कई प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया.

प्रभारी जिलाधिकारी ने की बैठक

यह भी पढ़ें -मोतिहारी: DM ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की विकास योजनाओं की समीक्षा, दिए जरूरी दिशा निर्देश

एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश
वहीं, प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि अभी भी कई मामलों में जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया है. वैसी योजनाओं में कार्रवाई कर ली जाए. उन्होंने कहा कि कुल योजनाओं में से 96 प्रतिशत योजनाएं पूर्णता की स्थिति में है और 4 प्रतिशत योजनाओं में अभी भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. इनमें सबसे ज्यादा सदर प्रखंड में 28, बहेरी में 23, सिंहवाड़ा में 17,केवटी में 18, कुशेश्वरस्थान में 18 एवं मनीगाछी में 10 योजना शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details