दरभंगा:समाहरणालय परिसर स्थित अंबेडकर सभागार में डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में बाढ़ राहत कार्य, बाढ़ निरोधक कार्य और पीएमएमएस डाटा सर्वे की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में डीएम ने अंचलाधिकारी से पीएफएमएस डाटा के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा. साथ ही एक सप्ताह के अंदर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राशि का भुगतान करने हेतु मुख्यमंत्री की ओर से दिये गए निर्देश की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि 2 से 3 दिनों के अंदर डाटा मुख्यालय को बाढ़ की तैयारियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा दी जाए. जहां भी दोबारा सर्वेक्षण कराने की जरूरत हो, वहां तुरंत सर्वेक्षण करा दिया जाए. खास करके नये प्रभावित पंचायतों का सर्वे अच्छी तरह से कराने का निर्देश दिया.
जर्जर हुए पथ की मरम्मति का दिया निर्देश
डीएम ने अंचलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में चलाये जा रहे सामुदायिक किचन का जायजा लेने का निर्देश दिया. साथ ही वितरित किए जा रहे पॉलिथिन शीट्स और पशु चारा के संबंध में भी बारी-बारी से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को पॉलिथिन शीट्स की आवश्यकता हो तो उन्हें तुरंत उपलब्ध करायें. डीएम ने कहा कि डूबने से यदि किसी की मौत हुई है और अंचलाधिकारी पूरी तरह से संतुष्ट है तो पंचनामा कराने के उपरांत 24 घंटे के अंदर अनुग्रह अनुदान की राशि 4 लाख रूपये का भुगतान कर दिया जाए. यदि अंचलाधिकारी संतुष्ट न हो तो पोस्टमार्टम प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद राशि का भुगतान करें. इसके साथ ही डीएम ने पथ निर्माण विभाग को जर्जर हुए पथ को जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया.
पीएफएमएस की ओर से भेजी गई राशि
आईटी कोषांग की नोडल अधिकारी पूजा चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को दरभंगा सदर अंचल के 2 पंचायत के 3 हजार 269, हनुमाननगर अंचल के 7 पंचायत के 7 हजार 705, सिंहवाड़ा अंचल के 1 पंचातय के 2 हजार 879, कुशेश्वरस्थान अंचल के 1 पंचायतों के 3 हजार 632 और कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल के 2 पंचायत के 709 पीड़ित परिवारों को पीएफएमएस की ओर से राशि भेजी गई. वहीं, बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को प्रति परिवार 6 हजार रूपये की दर से कुल 3 लाख 4 हजार 879, बाढ़ से प्रभावित पीड़ित परिवारों को कुल 182 करोड़ 92 लाख 74 हजार रूपये पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेट सिस्टम के माध्यम से उनके खाते में भेजने हेतु आपदा विभाग को पोर्टल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है.