दरभंगा:डीएम डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ऑनलाईन बैठक की गई. बैठक में डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और प्रखण्ड विकास अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि एन्टीजन टेस्ट के लिए जिन्हें जितना लक्ष्य दिया गया है. उन्हें उतना पूरा करना होगा. उन्होंने कहा कि बीते दिनों दरभंगा के जिन लोगों की मृत्यु कोविड-19 से हुई है. उन्हें 15 अगस्त से पहले 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसलिए संबंधित प्रखण्ड विकास अधिकारी उनका नाम, पता, मोबाईल नम्बर और बैंक खाता संख्या आईएफसी कोड के साथ 13 अगस्त तक उपलब्ध करा दें.
होम आइसोलेशन वाले पर रखी जाए नजर
डीएम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. आशा के माध्यम से उनसे नियमित रूप से हाल लिया जाता रहे. उन्हें मेडिकल किट्स निश्चित रूप से उपलब्ध करा दिया जाए और यदि किसी की तबीयत ज्यादा खराब होती है तो उसे तुरंत डीएमसीएच. में भेजवाया जाए. खास करके जिनमें ज्यादा लक्षण दिख रहा है. उन्हें डीएमसीएच भेजवा दिया जाए. उनके पास हर दिन आशा को भेजकर उनकी जांच करवाते रहें. उन्होंने कहा कि ऐसा सुनने को मिल रहा है कि होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति घर से बाहर भी घुमने निकल जाते हैं. अगर ऐसी सूचना मिलती है तो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी टीम बनाकर जांच कराएं और उस व्यक्ति को डीएमसीएच भेजवाएं.
13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बढ़ाया जा रहा 10 बेड
डीएम ने कहा कि इस समय कोरोना की जांच ज्यादा हो रही है, इसलिए केस भी ज्यादा मिलेंगे. कंटेनमेंट जोन को निश्चित रूप से सैनिटाइज कराएं. साथ ही बैरिकेडिग कराये और ध्यान रखे कि उसके अंदर-बाहर कोई आना-जाना न करें. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से कोविड-19 के लिए काम करने वाले चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों, लैब टेक्निशियन को 50 लाख रूपये का जीवन बीमा कराया गया है. इस तथ्य से सभी संबंधित को अवगत करा दिया जाए. चाहे वह निजी क्षेत्र के ही चिकित्सक क्यों न हो. उन्होंने कहा कि 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10-10 बेड बढ़ाया जा रहा है. बेनीपुर और बिरौल दोनों अनुमण्डलीय अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसलिए जो गंभीर मामले हैं उन्हें हॉस्पिटल में भेजें.
जिले में बुधवार को 3175 रैपिड एंटीजन टेस्ट
वहीं, डीएम ने सभी अनुमण्डल अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र के बाजार और चौक-चौराहों पर मास्क के खिलाफ अभियान चलाते रहने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मास्क पहनने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन इसे बरकरार रखना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लागू कराना होगा. प्रखण्ड विकास अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी टीम वर्क की तरह कार्य करें और लक्ष्य के अनुसार कोरोना जांच कराएं. उन्होंने कहा कि बुधवार को कुल 3175 एंटीजन टेस्ट किया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा और सदर अनुमण्डल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.