दरभंगा:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल (डी.एम.सी.एच) से सम्बद्ध 16 प्रमुख निजी अस्पतालों संचालकों के साथ जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में टेली मेडिसिन सेन्टर में बैठक हुई. बैठक में डीएम कहा कि कहीं से भी ऐसी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए कि सम्बद्ध निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. जबकि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बेड उपलब्ध हैं.
ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्त्ति के संबंध में निजी अस्पताल के संचालकों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्त्ति हो रही है. जिलाधिकारी ने निजी अस्पताल के संचालकों से कहा कि आप उतना ही ऑक्सीजन रखें, जितना आपके हॉस्पिटल को आवश्यकता है. आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन का भंडारण नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने संबंधित नोडल पदाधिकारी एवं गैस आपूर्तिकर्ता को सम्बद्ध अस्पतालों में ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्त्ति की व्यवस्था जारी रखने का निर्देश दिया.