दरभंगाःजिले के सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन को लेकर समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार एक बैठक बुलाई गई. कचरा अवशिष्ट प्रबंधन नियमावली के अनुपालन के लिए आयोजित टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
डीएम ने सिविल सजर्न को दिए निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने सिविल सजर्न को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन अस्पतालों के द्वारा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निबंधन तथा नियमों का पालन नहीं किया जाता उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.