दरभंगा: कोरोना संकट काल में सरकार की तरफ से घोषित सहायता राशि लोगों तक पहुंचाने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन लगातार बैठक कर रहे हैं. रविवार को डीएम ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राशन कार्ड डाटा में गड़बड़ी को अविलम्ब ठीक करने का निर्देश दिया.
DM ने राशन कार्ड में आ रही गड़बड़ियों को लेकर की बैठक - जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 8 लाख 16 हजार 352 राशन कार्ड धारी हैं. इसमें लगभग 1 लाख 56 हजार 693 लाभुकों का आधार एवं बैंक खाता में नाम मैच नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल हो गया है.
डीएम ने बताया कि जिले में कुल 8 लाख 16 हजार 352 राशन कार्डधारी हैं. इसमें लगभग 1 लाख 56 हजार 693 लाभुकों का आधार एवं बैंक खाता में नाम मैच नहीं होने के कारण ट्रांजैक्शन फेल हो गया है. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभुकों को हर संभव मदद पहुंचाया जाना सरकार की प्राथमिकता सूची में है. इसके लिए उन्होंने सभी फेल्ड ट्रांजैक्शन डाटा को युद्ध स्तर पर ठीक करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उन्होंने डाटा का फिजिकल वेरिफिकेशन, अप्रवासी मजदूरों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपल जांच, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन, सभी कार्य स्थलों, हाट-बाजार आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कराने आदि कार्य की समीक्षा की.
लाभुकों को जल्द मिलेगी सहायता राशि
वहीं डीएम ने बताया लगभग 90 हजार मिसमैच डाटा का फिजिकल वेरिफिकेशन करा लिया गया है. सभी पात्र लाभार्थियों के खाते में अतिशीघ्र एक हजार रुपए भेज दिए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा हैं कि जिस प्रखंड में वेरिफिकेशन बाकी रह गया है, उसे भी सोमवार तक पूरा कर खाते में राशि भेज दी जाएगी.