बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना टेस्टिंग, टीकाकरण और इलाज की व्यवस्था को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश - Darbhanga Corona update

दरभंगा में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था को लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और सिविल सर्जन के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, दवा, टीकाकरण और टेस्टिंग को लेकर कई अहम निर्देश दिए.

DM hold a meeting regarding the treatment of Corona patients in Darbhanga
DM hold a meeting regarding the treatment of Corona patients in Darbhanga

By

Published : May 5, 2021, 9:41 PM IST

दरभंगा:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर राज्य भर में 15 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. लेकिन जिले में कोरोना टेस्टिंग, टीकाकरण और इलाज की व्यवस्था को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. इस बैठक में कई अहम दिशा-निर्देश दिए. साथ ही डीएम को बताया गया कि जिला भंडार गृह में कोविड-19 के लिए निर्देशित सभी दवापर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्‍सीजन सहित कई सुविधाएं

इस बैठक में डीएम ने कहा कि जिले में 56 ऑक्सीजनकंसंट्रेटर उपलब्ध हैं. इनमें से सभी कोविड केयर सेन्टर में 2-2, बेनीपुर और जाले में 8-8 और मनीगाछी में 6 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए हैं. इन कंसंट्रेटर का प्रयोग जिन मरीजों का SPO2 (ऑक्सीजन लेवल) 90 से 94 प्रतिशत के बीच है. उनके लिए किया जाएगा. हालांकि SPO2- 86 तक वाले मरीज जिनका ऑक्सिजन लेवल स्थिर है, उनके लिए भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकती है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता को लेकर करें बैठक
इसके अलावा होम आइसोलेशन के वैसे मरीज जिनका SPO2-94 प्रतिशत से कम है, उन्हें कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकता है. कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रतिदिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ बैठक कर समीक्षा करें.

कोरोना टेस्टिंग पर निगरानी रखने के निर्देश
बैठक में डीएम कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना टेस्टिंग सही से हो रही है या नहीं इस पर भी निगरानी रखी जाए. कंटेनमेंट जोन, बाजार क्षेत्र और वैसी जगह जहां लोग दूसरे राज्यों से आए हैं, वहां टेस्टिंग जरूर करवाई जाए. वहीं, कई जगहों पर लैब टेक्नीशियन की समस्या बताई जा रही है. जहां लैब टेक्नीशियन की समस्या बताई जा रही है, वहां पर तुरंत लैब टेक्नीशियन को भेजें.

होम आइसोलेशन के मरीजों की करें देखभाल
डीएम ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल किट देने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि मरीजों को मेडिसीन मिला या नहीं, उनके यहां आशा या एएनएम विजिट करती है या नहीं, फोन पर मरीजों को डॉक्टरी सलाह दी जा रही है या नहीं. इसकी समीक्षा करें. जिन मरीजों की स्थिति गंभीर है उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती करें. अगर किसी कोविड केयर सेन्टर में बेड बिल्कुल खाली है, तो यह माना जाएगा कि वहां कोई काम नहीं हो रहा है.

स्वास्थ्य कर्मियों को आईकार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि टीकाकरण में तेजी लाई जाए और फ्रंट लाइन वर्कर जिन्होंने दुसरा डोज नहीं लिया है, उन्हें दुसरा डोज दिलवाया जाए. साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने आशा, एएनएम और स्वास्थ्य कर्मियों को आई कार्ड उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया, ताकि लॉकडाउन में उन लोगों के आवागमन में कोई समस्या ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details