दरभंगाः बिहार सरकार के निर्देश पर 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक धान अधिप्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता ऑनलाइन बैठक की गई. बैठक में सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और अधिकृत पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे.
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तर पर ऐसी सूचना मिल रही है कि सभी किसानों को धान अधिप्राप्ति का लाभ नहीं मिल रहा है. इसलिए सरकार प्रत्येक गांव में सर्वेक्षण करेगी. किसानों से संपर्क कर उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर, और उनके पास विक्रय हेतू धान की मात्रा की सूची बनाने के लिए किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक को लगाया जा रहा है.
1 से 10 जनवरी तक की तारीख तय करेंगे किसान
किसान सलाहकार अपने क्षेत्रों में गांवों का भ्रमण करके किसानों से संपर्क करेंगे. जो किसान पैक्स को धान देना चाहते हैं. उनका नाम, पता, फोन नंबर, धान की मात्रा 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच किस दिन वे अपना धान पैक्स को देना चाहते हैं, सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर उनकी सूची बनाएंगे. हर दिन संध्या में प्रखंड स्तर पर कृषि पदाधिकारी इसकी समीक्षा करेंगे और कृषि समन्वयक से प्राप्त सूची को ई- पैक्स पोर्टल पर अपलोड कराएंगे. प्राप्त सूची को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को उसी समय उपलब्ध कराएंगे.
प्रखंडवार पैक्स अध्यक्षों की समस्याओं पर चर्चा की गई
बैठक में पैक्स अध्यक्षों से उनकी समस्याों के संबंध में भी चर्चा की गई. समस्याओं के समाधान के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, दरभंगा को निर्देश दिए गए हैं. कुछ पैक्सों ने सीसी लिमिट दोबारा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. वहीं कुछ लोगों ने राइस मिल दूर होने का हवाला देकर मिल को बदलने का अनुरोध किया है. जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमआर जमा कराने के तुरंत बाद सीसी लिमिट बढ़ा दी जाएगी.
28 से 31 दिसंबर 2020 तक धान देने वाले किसानों की बनेगी सूची
जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य धान अधिप्राप्ति चलती रहेगी. परंतु 29 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक जिन किसानों के द्वारा धान की मात्रा और धान देने की तिथि निर्धारित की जाएगी. उस तिथि को संबंधित पैक्स को उतनी मात्रा में धान अधिप्राप्ति करनी होगी.