दरभंगा:बिहार में एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election 2022) की सरगर्मी तेज है.बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में सभी कोषागों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्मिक कोषांग द्वारा मतदान दल का गठन कर लेने की जानकारी दी गयी.
ये भी पढे़ं-Bihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल
बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक: जिला पदाधिकारी की ओर से आयोजित बैठक में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीसीएलआर सदर ने बताया कि मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 24 और 28 मार्च को बीकेडी जिला स्कूल दरभंगा में कराया जाएगा. इसकी तैयारी कर ली गई है. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि उनके मानदेय का वितरण द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही कर दिया जाएगा. महिला आईटीआई रामनगर को ब्रजगृह बनाया गया है, मतदान केंद्र सभी प्रखंड मुख्यालय में रहेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए निर्देश: बैठक में जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों से ब्रजगृह तक के रूट चार्ट सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया है. मतदान दल को प्रेक्षागृह दरभंगा से सामग्री और पुलिस बल के अलावा दंडाधिकारी के साथ डिस्पैच किया जाएगा. बैठक में बैलट पेपर की छपाई करवाने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर देने और सरस्वती प्रेस कोलकाता से मतपत्र छपवा कर लाने की व्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया गया.
मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्टिंग:जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का लाइव वेब कास्टिंग होगा. सभी पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति होगी और सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. मतपेटिका कोषांग को मतपेटिका की रंगाई, ग्रीसिंग करा लेने का निर्देश दिया गया. बता दें कि मतदान चार अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा.
सात अप्रैल को होगी मतगणना: सात अप्रैल को महिला आईटीआई रामनगर में मतगणना होगी. इस बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, नगर आयुक्त दरभंगा नगर निगम अखिलेश प्रसाद सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर गणेश कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता और संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP