बिहार

bihar

ETV Bharat / state

करोना को लेकर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ किया वर्चुअल मीटिंग - जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर मुंबई से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Apr 10, 2021, 8:12 AM IST

दरभंगा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सांसद, विधायक, विधान पार्षद और गणमान्य व्यक्तियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की है. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पुनः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का शत-प्रतिशत जांच करायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर हर रोज आते हैं हजारों यात्री, टेस्ट की संख्या बेहद कम

यात्रियों की कराई जा रही जांच
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मुम्बई आने वाले सभी यात्रियों की एंटीजन जांच करायी गई. जिसमें से एक यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि पॉजिटिव पाए गया व्यक्ति मधुबनी जिले का रहने वाला हैं. मधुबनी जिला के जिलाधिकारी से बात कर पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति को भेज दिया गया है. सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का शत-प्रतिशत कोरोना जांच कराई जाएगी.

10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर भी मुम्बई से आने वाले यात्रियों की जांच कराई जा रही है. कोरोना टेस्ट में जो भी यात्री पॉजिटिव पाए जा रहे है, उन्हें डीएमसीएच भेजा जा रहा है. जहां उनकी समुचित इलाज की जा रही है. निगेटिव आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है. विगत कुछ दिनों (01 अप्रैल से 08 अप्रैल तक) में लगभग 11,800 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 80 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर 3 रेलकर्मी और महाराष्ट्र से लौटे 15 यात्री कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टर ने कहा- सबकी जांच संभव नहीं

मार्च माह में 27 हजार से अधिक जांच
बता दें कि दरभंगा जिले का कोरोना पॉजिटिव दर 0.68 प्रतिशत है, जो बिहार के प्रतिशत दर से 01 प्रतिशत नीचे है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में टेस्टिंग भी लगातार बढ़ायी जा रही है. मार्च माह में 27 हजार 363 टेस्ट किए गए हैं. अप्रैल माह में 11 हजार 800 टेस्ट किए गए है. इस प्रकार जिला में अब तक लगभग 06 लाख टेस्ट किये गए है. उन्होंने कहा कि डीएमसीएच में 25 बेड ऑक्सीजन सहित चालू किया जा रहा है. जिससे ऑक्सीजन युक्त वेंटिलेटर की संख्या बढ़कर 32 हो जाएगी.

09 जगहों पर बनाया गया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
दरभंगा जिले में अभी तक लगभग 01 लाख 60 हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है. इसमें लगातार वृद्धि करायी जा रही है. 05 अप्रैल को एक दिन में लगभग 11 हजार, 06 अप्रैल को लगभग 10 हजार. और 07 अप्रैल को 07 हजार लोगों का टीकाकरण कराया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 09 जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. अभी कंटेनमेंट जोन छोटे बनाये गए हैं. पहले 01 किलोमीटर रेडियस में बनता था. लेकिन अभी इसे छोटा करके बनाया जा रहा है, जिससे मॉनिटरिंग अच्छी तरह से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details