बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने की कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक, ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने का दिया निर्देश - Dmch

दरभंगा में मंगलवार को डीएम ने कोरोना को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई विशेष दिशा-निर्देश दिए.

Ghj
Vbbn

By

Published : Jul 28, 2020, 4:50 PM IST

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने मंगलवार को अपने कार्यालय में कोरोना संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले में एक 100 बेड का आइसोलेशन डेडिकेटेड कोरोना वार्ड और बेनीपुर एवं बिरौल में 50-50 बेड वाला कोरोना वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया.

ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने का दिया निर्देश
वहीं, बैठक में सिविल सर्जन संजीव कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि जिले में 350 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वितरित किया जा रहा है. जिलाधिकारी द्वारा अतिरिक्त वांछित ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए निविदा निकालकर क्रय करने का निर्देश दिया गया. जिला स्वास्थ्य समन्वयक द्वारा बताया गया कि 250 बेड का क्रय किया गया है और बेनीपुर में 200 बेड, जाले में 60 बेड, बहादुरपुर में 30 बेड के साथ जिले में कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध हैं.

प्रतिदिन 300 एंटीजेन टेस्ट
वहीं, कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट के बारे में पूछे जाने पर जिला स्वास्थ्य समन्वयक द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन 300 से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं. टेस्ट किट्स सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 01 अनुमंडलीय अस्पताल और डीएमसीएच में उपलब्ध करा दिया गया. जिलाधिकारी द्वारा बेनीपुर में कोरोना स्पेशल वार्ड का निर्माण बुधवार तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि उनके द्वारा परसों वहां स्पेशल वार्ड की जांच की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी ने नए केस वाले क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने संबंधी आदेश भी निकालने का आदेश दिया है.

अनुपस्थित कर्मी पर कार्रवाई

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि डीएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रियंका रानी के नेतृत्व में एक मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की गई और रोस्टर तैयार कर डॉक्टरों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि 3 दिन पहले जांच के क्रम में 6 डॉक्टर कार्य से अनुपस्थित पाए गए. प्रशिक्षु आईएएस के प्रतिवेदन पर जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुपस्थित डॉक्टरों से कारण पृच्छा करते हुए उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details