दरभंगा: लॉक डाउन के दौरान जिले में सभी लाभार्थियों के बीच राशन और बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं. वहीं, जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं है उसके लिए डीएम ने आज बैठक की है. डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक में पीडीएस डीलरों को स्टैटिक एक्जिक्यूटिव के साथ छूटे हुए राशन कार्ड लाभार्थी से आधार और बैंक खाता संख्या प्राप्त कर पॉश मशीन के माध्यम से डाटा का सत्यापन करने का निर्देश दिया.
दरभंगाः राशन कार्ड लाभार्थियों के मिसमैच डाटा का सत्यापन कार्य युद्धस्तर पर जारी - पीडीएस डीलर
बैठक के दौरान डीएम ने पीडीएस डीलरों को स्टैटिक एक्जिक्यूटिव के साथ छूटे हुए राशन कार्ड लाभार्थियों से आधार और बैंक खाता संख्या प्राप्त कर पॉश मशीन के जरिए डाटा का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि कई लाभार्थियों के डाटा में त्रुटि के कारण खाते में एक हज़ार रुपए नहीं जा रहे हैं. इसलिए मिसमैच डाटा का फिजिकल वेरिफिकेशन युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. दो दिनों में कुल एक लाख पंद्रह हजार से अधिक लाभार्थियों के डाटा का सत्यापन किया गया है. इसे ई-पीडीएस पोर्टल पर प्रविष्टि करने का कार्य किया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को जल्द से जल्द राशि मिल सके. इसके इंट्री के लिए लगाया गया है.
लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांजेक्शन हुआ असफल
डीएम ने बताया कि आधार और बैंक खाता में नाम मिसमैच होने के कारण पहले चरण में 1,56,693 एवं दूसरे चरण में 24,598 लाभार्थियों के बैंक खाते में एक हजार रूपये का ट्रांजेक्शन असफल हो गया है. ट्रांजेक्शन के असफल होने की दो वजहें बताई गई है. पहला लाभार्थी के आधार एवं बैंक खाता से नाम मैच नहीं होना. वहीं, दूसरा परिवार के मुखिया के बैंक खाता संख्या का आधार से सीडिंग नहीं होना शामिल है.