दरभंगाः जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर प्रत्येक मतदान केंद्र व विभिन्न जगहों पर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगा. इस दौरान डीएम ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ खासकर उन क्षेत्रों में भ्रमण कर वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा. जिन क्षेत्र में गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है.
दरभंगाः DM ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए समाहरणालय परिसर से जिले के 10 विधानसभा के लिए एक मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
dar
2 चरण में 10 विधानसभा का होगा मतदान
दरअसल दरभंगा में 2 चरणों में मतदान होना है. इसको लेकर स्वीप के माध्यम से विधानसभा व जिला स्तर पर बूथ लेवल पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने के लिए तिथि निर्धारित है. जिसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सह जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए समाहरणालय परिसर से जिले के 10 विधानसभा के लिए एक मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वहीं जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आम मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए ऑडियो के माध्यम से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से बताया गया कि विधान सभावार रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता रथ क्षेत्र में भ्रमण करेगा. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिले के आम मतदाताओं से अपील किया गया के 3 और 7 नवंबर को अपना मतदान अवश्य करेंगे.