बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के लिए राहत किट, DM ने दिखाई हरी झंडी - Relief Kits for Orphans

दरभंगा में कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लिए राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने राहत किट से लदे वाहन को हरी झंडी दिखाई. पढ़ें पूरी खबर..

DM flagged off relief kit vehicle in Darbhanga
DM ने राहत किट वाहन को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Nov 20, 2021, 5:49 PM IST

दरभंगा:जिला समाहरणालय परिसर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार के सामने से डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कुल 67 राहत किट से लदे वाहन (Relief Kit Vehicle) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान वैसे बच्चे जिनके माता-पिता या दोनों में से कोई एक की मृत्यु हो गई है. वैसे बच्चे के पांच सदस्यीय परिवार के लिए एक राहत किट और पांच से अधिक सदस्यीय परिवार के लिए दो राहत किट दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें -कोरोना काल के बाद सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़े, निजी स्कूलों के बच्चे भी ले रहे दाखिला

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि कोरोना से वैसे बच्चे जिनके माता-पिता या दोनों में से कोई एक की मृत्यु हो गई है. ऐसे परिवार के बच्चे के लिए राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. ऐसे कुल 46 बच्चों को चिन्हित किया गया है. जिनका कोरोना काल में माता या पिता का निधन हो गया. ऐसे परिवार को चिन्हित कर केयर इंडिया के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. उसी सामग्री वाहन को रवाना किया गया. उन्होंने कहा की कोरोना से मृत परिवार के लोगों को सरकार की ओर से 4 लाख रुपया भी दिया गया है.

DM ने राहत किट वाहन को दिखाई हरी झंडी

उल्लेखनीय है कि पांच सदस्यीय 25 और पांच से अधिक सदस्यों वाले 21 परिवार चिन्हित किए गए हैं. प्रत्येक राहत किट में पांच किलोग्राम चावल, पांच किलोग्राम आटा, दो किलोग्राम दाल, दो किलो ग्राम चना, दो किलोग्राम चुड़ा, दो किलोग्राम सत्तू, दो किलोग्राम सरसों तेल, दो किलोग्राम चीनी, दो पैकेट किचन किंग मशाला, स्नान करने वाला दो साबुन, कपड़ा धोने वाला दो साबुन, 100 अदद वाला एक टॉफी पैकेट और दो अदद बिस्कुट का पैकेट शामिल है.

यह भी पढ़ें -कोरोना टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे सम्मानित, मिलेगा 'जश्न ए टीका' अवार्ड

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details