दरभंगाःराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत 20 डोर स्टेप डिलीवरी वाहनों को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी वाहन ऑडियो सिस्टम से लैस हैं. इसका उद्देश्य खाद्यान्न के उठाव, वितरण और निर्गमन व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और जन साधारण के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार है.
फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बताया कि इन वाहनों में लगे फ्लेक्स से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और इससे जुड़ी बातों का प्रचार-प्रसार होगा. साथ ही ऑडियो सिस्टम के माध्यम से भी योजना की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कुल 20 गाड़ियां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जा रही हैं. जिसमें दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में 05, मनीगाछी प्रखंड में 05, सिंहवाड़ा प्रखंड में 05, बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र में 05 गाड़ियां शामिल हैं.