बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने किया नल जल योजना, कोविड-19 टीकाकरण और दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण - DM dr. tyag rajan darbhnaga

जिले में चल रहे नल जल योजना, कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य केंद्र और दरभंगा एयरपोर्ट का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नल जल योजना में रुकावट डालने वाले मुखिया पति के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही एयरपोर्ट पर मखाना व्यंजन और मिथिला पेटिंग के लिए बनाए जा रहे स्टॉलों के निर्माण एजेंसी को कई निर्देश दिए.

DM Dr. Tyag Rajan inspected Nal Jal Scheme, covid-19 Vaccination and Darbhanga Airport
DM Dr. Tyag Rajan inspected Nal Jal Scheme, covid-19 Vaccination and Darbhanga Airport

By

Published : Jan 14, 2021, 9:07 PM IST

दरभंगा:जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने जिले में सात निश्चय योजना के अंतर्गत जारी नल जल योजना का केवटी प्रखंड में समीक्षा किया. वहीं, उन्होंने कोविड-19 को लेकर टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट पर बनने वाले स्टॉलों का निरीक्षण किया.

जिले के केवटी प्रखंड में संचालित सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना के समीक्षा के दौरान डीएम को पता चला कि 3 वार्डों में नल जल योजना का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. जबकि छाछा पचाढ़ी पंचायत में मुखिया पति नल जल योजना के कार्य में रुकावट डाल रहा है. वो वहां की महिला तकनीकी सहायक के साथ अभद्र व्यवहार करता है. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने केवटी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संबंधित मुखिया पति के खिलाफ सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने और महिला सरकारी कर्मी से अभद्र व्यवहार करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया.

टीकाकरण की तैयारी को लेकर स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने कोविड-19 से बचाव के लिए पहले चरण के टीकाकरण की तैयारी का जायजा लिया. इसके लिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केवटी का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से टीका रखने और टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली. डीएम खुद से घूम-घूमकर सभी कमरे का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

दरभंगा एयरपोर्ट पर स्टॉल का निरीक्षण
केवटी प्रखंड से लौटने के दौरान जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने दरभंगा एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मखाना व्यंजन और मिथिला पेटिंग के लिए एयरपोर्ट पर बनाए जा रहे स्टॉलों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. उन्होंने इन स्टॉल के निर्माण एजेंसी को कई निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details