दरभंगा:जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने जिले में सात निश्चय योजना के अंतर्गत जारी नल जल योजना का केवटी प्रखंड में समीक्षा किया. वहीं, उन्होंने कोविड-19 को लेकर टीकाकरण की तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट पर बनने वाले स्टॉलों का निरीक्षण किया.
जिले के केवटी प्रखंड में संचालित सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना के समीक्षा के दौरान डीएम को पता चला कि 3 वार्डों में नल जल योजना का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. जबकि छाछा पचाढ़ी पंचायत में मुखिया पति नल जल योजना के कार्य में रुकावट डाल रहा है. वो वहां की महिला तकनीकी सहायक के साथ अभद्र व्यवहार करता है. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने केवटी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संबंधित मुखिया पति के खिलाफ सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने और महिला सरकारी कर्मी से अभद्र व्यवहार करने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया.