बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मत्स्य विपणन योजना के तहत DM ने बांटे वाहन, देना होगा मात्र 10 % राशि - Animal and Fisheries Resources Department distributed vehicles

मत्स्य विपणन योजना के तहत लाभुकों को 10 प्रतिशत की राशि जमा करने का प्रावधान है. शेष राशि सरकार अनुदान में देती है. जिले में इस योजना के तहत डीएम डॉ. त्यागराजन ने कई लाभुकों को वाहन दिए.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jan 30, 2020, 3:59 AM IST

दरभंगा: जिले में पशु और मत्स्य संसाधन विभाग के तरफ से मत्स्य व्यवसायियों को कई वाहन वितरितकिया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ. त्यागराजन ने किया. इस दौरान कई अधिकारी सहित काफी संख्या में मत्स्य व्यवसायी मौजूद रहे.

जिले के लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में मत्स्य व्यवसायियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सरकार के तरफ से अनुदान पर कई मत्स्य व्यवसायियों को वाहन वितरित किया गया. इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने मत्स्य व्यवसायी विश्वनाथ सहनी को पिकअप की चाबी भेंट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

पेश है रिपोर्ट

'रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें'
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मछली और मखाना के रोजगार में वृद्धि करने के उद्येश्य से अनुदानित दर पर वाहनों का वितरण किया गया. इन वाहनों के मदद से मत्स्य व्यवसायियों को लाभ मिलेगा. वाहन क्रय में लाभुकों को मात्र 10 प्रतिशत का ही हिस्सा देना पड़ता है. 90 प्रतिशत राशि सरकार के तरफ से दी जाती है. मत्स्य व्यवसाय में वाहन वितरण से रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होगें.

डीएम डॉ. त्यागराजन

ये भी पढ़ें:गया में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, मगध मेडिकल अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड

मात्र 10 प्रतिशत देने का है प्रावधान
बता दें कि वाहन वितरण कार्यक्रम में अति पिछड़ी जाति के लाभुकों को 14 फोर व्हीलर, 14 थ्री व्हीलर और 36 टू व्हीलर दिया गया. अनुसूचित जाति के लाभुकों को 6 फोर व्हीलर, 7 थ्री-व्हीलर और 8 लोगों को टू-व्हीलर वितरण किया गया. वहीं, मत्स्य विपणन योजना के तहत लाभुकों को 10 प्रतिशत की राशि ही जमा करने का प्रावधान है. शेष राशि सरकार अनुदान में देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details