दरभंगा:सरकार के द्वारा कोविड-19 पर दिए गए दिशा-निर्देशों के आलोक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन के कार्यालय प्रकोष्ठ में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबुराम के साथ संयुक्त रूप से बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मास्क का अनिवार्य प्रयोग, सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा कंटेनमेंट जोन में निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के संबंध में निर्देश दिए.
सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन में नियमित भ्रमण करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रतिष्ठान एवं वाहन चेकिंग कर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जब्ती एवं अर्थ दण्ड देने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान, शादी समारोह एवं विवाह भवन तथा मोटलों को इसकी पूर्व सूचना संबंधित थानों में देना होगा तथा निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सिविल सर्जन, दरभंगा को आदेश दिया गया कि वे विभिन्न प्रखण्डों में डॉक्टरों की टीम बनाकर कंटेनमेंट जोन में नियमित भ्रमण करें तथा बीमार, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच कराएं एवं सूचीकरण करें. ताकि कोरोना से होने वाले मौतों को रोका जा सके.
कोविड-19 पोर्टल पर लाभुकों का डाटा शीघ्र प्रविष्ट करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को कोविड-19 पोर्टल पर लाभुकों का डाटा शीघ्र प्रविष्ट कराने का निर्देश दिया है. लाभुकों के बीच राशन कार्ड वितरण को पारदर्शी तरीके से अधिक से अधिक कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर तेज गति से पूर्ण कराने के साथ ही बाढ़ आपदा की पूर्व तैयारी को भी निगरानी करते रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, बाबु राम द्वारा भी सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा थाना प्रभारियों को मास्क उपयोग एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रति जागरूकता फैलाने को अपने नियमित कार्यों में जोड़ने का सुझाव दिया गया,