दरभंगा:नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ सहायता राशि (जीआर) प्रति परिवार 6 हजार रुपये उपलब्ध कराने को लेकर बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने की. यह बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई. इसमें नगर विधायक, महापौर, नगर आयुक्त, निगम के पार्षद मौजूद रहे. बैठक में दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके के बारे में चर्चा की गई और बाढ़ प्रभावित परिवारों को ग्रेच्युटस रिलीफ की राशि 15 अगस्त तक भेजने के लिए निर्णाय लिया गया.
बाढ़ प्रभावित परिवारों के ग्रेच्युटस रिलीफ को लेकर बैठक, DM ने जारी किए कई आदेश
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के ग्रेच्युटस रिलीफ को लेकर बैठक की गई. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.
प्रभावित परिवार का शीघ्र सर्वेक्षण कराने का दिया निर्देश
वहीं, बैठक में नगर विधायक द्वारा दिए के प्रस्ताव वार्ड न 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 14, 20, 21, 22, 23, 24, 30, 31, 32, 38, 39, 40 और वार्ड 17 एवं 15 के आंशिक भाग के लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को प्रत्येक वार्ड में कर्मियों की प्रतिनियुक्त कर वास्तविक रूप से प्रभावित परिवार का सर्वेक्षण करा लेने का निर्देश दिया और शीघ्र ही आपदा प्रबंधन शाखा को डाटा उपलब्ध कराने को कहा.
15 अगस्त तक प्रभावित परिवारों के खाते में भेजी जाएगी जीआर की राशि
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक वार्ड का वीडियोग्राफी की सीडी एवं सत्यापन के अन्य साक्ष्य अभिलेख के रूप में रख लिया जाए. साथ ही जितना सर्वेक्षण किया जाता है, उसका डाटा अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय ताकि जीआर की राशि लाभुकों के खाते में पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेट सिस्टम के माध्यम से उनके खाते में भेजा जा सके. बैठक में आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सत्यम सहाय्य नगर निगम के पार्षदगण एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.