बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने हायाघाट प्रखण्ड के कई क्वॉरेंटाइन केंद्रों का किया औचक निरीक्षण - DM conducted surprise inspection

डीएम ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को विलेज हेल्थ सैनिटेशन फंड और पंचम वित्त आयोग के अनुदान की राशि से गांवों में साफ-सफाई कराने का आदेश दिया है.

FGFGFG
GFGFG

By

Published : Apr 7, 2020, 9:05 PM IST

दरभंगा: नोवल कोरोना वायरस के फैलने के बाद देश के संवेदनशील राज्यों से लौटकर आये प्रवासी लोगों को एहतियात के तौर पर उनके गांव के स्कूल या पंचायत भवन में ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. इसी क्रम में क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन हायाघाट प्रखण्ड कई गावों का दौरा किया.

जिलाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हायाघाट को सभी क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में आवासित लोगों के हेल्थ का बराबर स्क्रीनिंग कराने और उन्हें अनिवार्य रूप से क्वॉरेंटाइन केंद्रों में ही ठहराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेन्टर में आवासित लोग अपने गांव या घर में घूमते रहेंगे तो कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ जायेगा. क्वॉरेंटाइन केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन सुनिश्चित होना चाहिए.

औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा की आज जिला स्तरीय पदाधिकारीयो के द्वारा आज सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के साथ ही सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रखण्ड में संचालित केन्द्रों का निरीक्षण कर क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details