बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM ने होम क्वॉरंटाइन कोषांग का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई अहम निर्देश - प्रवासी मजदूरों को भोजन

डीएम ने अधिकारियों से बात करते हुए बताया कि जिले में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. मजदूरों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में सभी प्रवासी मजदूरों को भोजन, आवासन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

होम क्वारंटाइन कोषांग
होम क्वारंटाइन कोषांग

By

Published : May 13, 2020, 4:32 PM IST

दरभंगा: जिले के डीएम डॉ. त्यागराजन ने होम क्वॉरेंटाइन कोषांग का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए. मौके पर डीएम ने खुद से कई प्रवासियों के साथ मोबाइल से बात कर उनसे जनकारी ली. डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से समय पर खाना, दैनिक उपयोग की सामग्री, साफ-सफाई के साथ डॉक्टर और पुलिस अधिकारी समय पर विजिट करते हैं या नहीं इन सभी मुद्दों पर फिडबैक लिया. डीएम से बात कर प्रवासियों ने कोई शिकायत नहीं की.

'प्रवासियों की सुविधाओं का रखा जाए ध्यान'
मौके पर डीएम ने अधिकारियों से बात करते हुए बताया कि जिले में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. मजदूरों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. क्वॉरेंटाइन केन्द्रों में सभी प्रवासी मजदूरों को भोजन, आवासन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. डीएम ने कहा कि कुछ क्वॉरेंटाइन केंद्रों से कमी होने की शिकायतें मिल रही हैं. इसीलिए सभी केन्द्रों में आवासित लोगों से बराबर बात की जाए. उनसे नाश्ता, खाना, सफाई, चिकित्सा सुविधा आदि के बारे मे पूछा जाए. अगर उन लोगों द्वारा कोई दिक्कत होने की बात कही जा रही है, तो समस्या का तुरंत समाधान किया जाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सभी क्वॉरेंटाइन केंद्र से मिल रहे अच्छे फीडबैक
निरिक्षण के बाद डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा की क्वॉरेंटाइन केन्द्र पर आ रहे लोगो को जरूरत के सभी समान दिए जा रहे है. जहां तक संभव है केन्द्रों पर कम लोगों को रखने की कोशिश की जा रही है. सेन्टर पर रह रहे लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा हैं. सभी सेन्टरों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी करने की व्यस्था की गई है. ताकि लोग वहां से भाग ना जाये. उन्होंने कहा की मैंने खुद कई केन्द्रों का निरक्षण किया है. वहां की स्थिति संतोषजनक है. उन्होंने कहा की लगभग सभी क्वॉरेंटाइन केंद्र से अच्छे फीडबैक मिल रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details