दरभंगा: जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर नगर निगम के मेयर, नगर आयुक्त एवं वार्ड पार्षदों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की. डीएम ने जिले के सभी सरकारी पदाधिकारियों, तकनीकी पदाधिकारियों, चिकित्सकों, शिक्षकों, कर्मियों, पारा मेडिकल कर्मियों का सभी प्रकार का अवकाश रद्द करते हुए उन्हें अपने-अपने मुख्यालय में बने रहने का आदेश दिया है. अति विशेष परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी की पूर्वानुमति के पश्चात ही अवकाश मुख्यालय छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :दरभंगा: DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी
वार्ड पार्षदों को जिम्मेवारी
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. होली के समय इसका दर 0.2 प्रतिशत था जो बढ़कर 1 प्रतिशत हो गया है. यानी 5 गुना बढ़ गया है. लेकिन अभी भी राज्य के औसत 3 प्रतिशत एवं अन्य जिलों के वृद्धि दर की तुलना में दरभंगा की स्थिति अच्छी है. डीएम ने कहा कि यदि यहां के सभी लोग जागरूक हो जाएं तो इस संक्रमण को रोका जा सकता है. उन्होंने वार्ड पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया.
मेयर व वार्ड पार्षद के साथ डीएम की बैठक टीकाकरण का निर्देश
डीएम ने कहा कि जब तक किसी व्यक्ति के परिवार में किसी को कोरोना नहीं होता है, तब तक वह कोरोना का मजाक उड़ाता है. अन्य राज्यों का उदाहरण देकर कहता है देखिए चुनाव हो रहा है. वहां कोरोना नहीं और यहां कोरोना है. लेकिन जब अपने परिवार में कोई संक्रमित होता है तब परेशानी समझ में आती है. इसलिए कोरोना का उपहास न करें, बल्कि उससे सचेत व सजग रहें. डीएम ने टीकाकरण कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें :'जान भले ही जोखिम में रहे, अब रोने ना दूंगी, बच्चे की चीख सुन फट जाता है मेरा कलेजा'
निगम क्षेत्र की स्थिति सबसे खराब
डीएम ने कहा कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र की स्थिति सर्वाधिक खराब है. भीगो, राजकुमारगंज एवं डीएमसीएच के क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बन गये हैं. संक्रमण के 50 प्रतिशत मामले शहरी क्षेत्र से ही निकल रहे हैं. उन्होंने शहरी के वैसे स्थलों पर कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराने का निर्देश डीपीएम को दिया.
बैठक में नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. जिनमें प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा प्रचार-प्रसार कराने, हॉटस्पॉट वाले इलाके में टीकाकरण कराने दाह संस्कार में शामिल निजी कर्मियों का टीकाकरण कराना शामिल है.