बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फल व्यवसायी हत्याकांड: मृतक के परिजनों से मिले DM और SSP, हरसंभव मदद का भरोसा

दरभंगा के मशरफ बाजार में 8 मार्च की रात में अपराधियों ने फल व्यवसायी को गोली मारी थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस क्रम में डीएम तनय सुल्तानिया और एसएसपी बाबूराम मृतक के परिजन से मुलाकात की. उनके तरफ से हरसंभव की मदद की बात कही.

जिला प्रशासन
जिला प्रशासन

By

Published : Mar 11, 2021, 5:40 PM IST

दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के मशरफ बाजार में अपराधियों ने फल व्यवसायी को गोली मार दी थी. इस सिलसिले में डीएम तनय सुल्तानिया और एसएसपी बाबूराम मृतक के परिजन से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. जिला प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहायता देने की बात कही.

पढ़ें:दरभंगा: मशरफ बाजार में सभी दुकानें बंद, हत्या के विरोध में व्यवसायियों का विरोध-प्रदर्शन

8 मार्च की घटना
बता दें कि 8 मार्च की रात हायाघाट के पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के भतीजे नारायण गामी से छिनतई के दौरान फल व्यसायी दीपू कुमार ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की थी. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी थी. जिसकी डीएमसीएच में मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एक अपराधी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की थी. बाद में डीएमसीएच में उसकी भी मौत हो गई थी.

परिजनों को सुरक्षा देने के लिए उठाए कदम
डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा कि दरभंगा में फल व्यवसायी दीपू कुमार की हत्या बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस मृतक के परिजनों के साथ हैं और उन्हें प्रशासन और सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि परिजनों को सुरक्षा देने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं.

पढ़ें:फल व्यवसायी की हत्या के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, बुधवार को दरभंगा बंद का आह्वान

वीरता पुरस्कार देने की सिफारिश
वहीं, एसएसपी बाबू राम ने कहा कि इस हत्याकांड में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. जबकि एक अपराधी घटना के दिन ही मारा गया था. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी बाबूराम ने मृतक व्यवसायी दीपू कुमार को सरकार से वीरता पुरस्कार देने की सिफारिश करने का भी आश्वासन दिया है.

लोगों से की सीसीटीवी लगाने की अपील
उन्होंने कहा कि वे शहर के आम लोगों से अपने घर में सीसीटीवी लगाने की अपील कर रहे हैं. यह सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गोली से मारे गए फल व्यवसायी दीपू कुमार को वीरता पुरस्कार दिलाने के लिए वे सरकार से सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी दरभंगा में लोगों ने अपराधियों को पकड़वाने में मदद की थी. जिन्हें मुख्यमंत्री ने हाल ही में पटना बुलाकर सम्मानित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details