दरभंगा:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बिहार इंटरमीडिएट की प्रथम दिन की परीक्षा दरभंगा जिले के कुल 49 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. परीक्षा के दौरान कुल 3 परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाए जाने के लिए निष्कासित किया गया है. वहीं, परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार रहित सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की भी तैनाती की गई.
डीएम और एसएसपी किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा कई केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मिल्लत कॉलेज में एक कर्मी के पास मोबाइल पाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने मिल्लत कॉलेज के केंद्र अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है.