बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए DM और SP कर रहे निरीक्षण, सीमाओं पर CCTV से हो रही निगरानी - डीएम डॉ. त्यागराजन

डीएम डॉ. त्यागराजन ने कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जिले के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर गहन चेकिंग करने का आदेश दिया है. साथ ही बाहर से आने जाने वाले सभी वाहनों और व्यक्तियों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है.

DM और SP कर रहे निरिक्षण
DM और SP कर रहे निरिक्षण

By

Published : Apr 10, 2020, 9:55 PM IST

दरभंगा: लॉक डाउन आदेश को प्रभावी तरिके से इन्फोर्स कराने हेतु शुक्रवार को डीएम डॉ. त्यागराजन और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने एक जिले से दूसरे जिलाे को जोड़ने वाले सीमाओ का निरिक्षण किया. साथ ही इस रास्ते से गुज़रने वाले वाहनों और व्यक्तियों की जांच की. इसी क्रम में शुक्रवार को समस्तीपुर और बेगूसराय जिले की सीमाएं, सिंघिया, जटमलपुर सम्पर्क बिंदुओं पर चेकिंग अभियान चलाया. वहीं, पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी छोटे बड़े मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर सख्ती से चेकिंग की जाए.

चेक पोस्ट बनाकर गहन चेकिंग का दिया निर्देश
डीएम डॉ. त्यागराजन ने कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु जिले के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर चेक पोस्ट बनाकर गहन चेकिंग करने का आदेश दिया है. साथ ही बाहर से आने जाने वाले सभी वाहनों और व्यक्तियों की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसे व्यक्ति प्रवेश करते पाये जाए तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित प्रखंड विकास अधिकारी को दी जाए. ताकि उन्हें सीधे क्वारेंटाइन होम में प्रतिबंधित किया जा सके और उनकी स्वास्थ्य की जांच की जा सके.

चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग
सीमाओं पर सीसीटीवी से होगी निगरानी
डीएम ने कहा की बेगूसराय जिला में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ चुका है. इसलिए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु दरभंगा जिला के दक्षिण तरफ की सीमा को प्रभावी ढंग से सील करने की आवश्यकता है. जिसको लेकर उन्होंने विशेष कर रोसड़ा-हथौड़ी पथ, रोसड़ा-बहेड़ी रोड, रोसड़ा-सिंघिया-बहेड़ी पथ, सिंघिया-बेर चौक रोड पर 24 घंटे नजर रखने का आदेश दिया है. ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति जिला सीमा में प्रवेश नहीं कर सके. उन्होंने कहा उक्त मार्गो पर सीसीटीवी से निगरानी रखने हेतु जिला नजारत शाखा को निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details