दरभंगा:जिलाधिकारी ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे के सभी आलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और लोक सेवा निष्पादन प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए कई निर्देश दिये.
दरभंगा: DM और SP ने कोविड-19 को लेकर की बैठक, चेकिंग अभियान में तेजी लाने का आदेश
देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. जिसको लेकर डीएम ने अनुमंडल अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को दुकानों और वाहनों में हर दिन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है.
'मास्क चेकिंग अभियान में लायें तेजी'
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि कई शहरों में कोविड-19 का दोबारा से प्रकोप फैल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले के अनुभव के अनुसार कोविड-19 का पहला चरण पहले बड़े शहरों में ही आया था. इसके बाद धीरे-धीरे छोटे शहरों में भी आ गया. डीएम ने कहा कि धीरे-धीरे लोग अब मास्क पहनना और समाजिक दूरी का पालन करना भूल गए हैं. इसे दोबारा कायम करने की आवश्यकता है.
बिना मास्क के लोगों से वसूला जाएगा जुर्माना
डीएम ने अनुमंडल अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को दुकानों और वाहनों में हर दिन मास्क की चेकिंग कराने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार कर उन्हें अवगत करा दिया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान या प्रतिष्ठान में बिना मास्क के यदि कोई व्यक्ति पाया जाता है, तो संबंधित दुकान या प्रतिष्ठान को 3 दिनों के लिए बंद करा दिया जाएगा. वहीं, यदि किसी वाहन में बिना मास्क का कोई चालक या सवार पाया जाता है तो वाहन जब्ती की जाएगी और 2000 रुपये जुर्माना किया जाएगा.