दरभंगाःजिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने दरभंगा सहित आसपास के जिले और नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए सम्पूर्ण जिले को अलर्ट कर दिया है. वहीं, डीएम ने बताया कि ज्यादा मात्रा में बारिश होने पर दरभंगा के कुछ प्रखण्डों में बाढ़ आने की संभावना बन सकती है. इसमें हनुमाननगर और हायाघाट प्रखण्ड सबसे पहले प्रभावित हो सकते हैं.
डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचलो में बाढ़ प्रभावित पंचायतों में पर्याप्त संख्या में नाव और नाविक को तैयार हालत में रखने को कहा गया है. तटबंधों की सुरक्षा के लिए वहां पर पर्याप्त संख्या में मजदूर तैनात रखने के साथ ही फ्लड फाइटिंग सामग्री का ज्यादा से ज्यादा स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने ‘इन्द्रवज्र’ ऐप की लोगों को दी जानकारी
वहीं, त्यागराजन ने कहा कि नका गिरने से जिले में 05 लोगों की मृत्यु हो गई है. इसलिए बारिश/ठनका के सयम लोगों से घरो में रहने की अपील की है. वहीं उन्होंने ठनका की पूर्व सूचना देने वाले ऐप के बारे में बताते हुए कहा कि एक मोबाईल ऐप ‘इन्द्रवज्र’ विकसित किया गया है. जिसे गूगल प्ले स्टॉर से सभी लोग डाउनलोड कर लें. इस एप से ठनका की पूर्व सूचना मिलती रहेगी.
तटबंधों के पास रहने वाले लोग रहे विशेष सतर्क
वहीं, डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायत मुखिया, वार्ड सदस्य आदि के साथ बैठक करके उन्हें भी इन्द्रवज्र एप की जानकारी दी जाये और सभी लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें.
जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
डॉ. त्यागराजन ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के एस.ओ.पी. के तहत बाढ़ /आपदा से बचाव और राहत कार्य चलाने हेतु सभी तैयारियां कर ली गई है. अभी सभी नदियों में जलस्तर सामान्य है. लेकिन 29 जून तक भारी वर्षापात की संभावना है. इसके चलते कुछ प्रखण्डों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है. वहीं, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एलर्ट मोड में है और जिलेवासियों को भी एलर्ट रहने की अपेक्षा की जाती है.