दरभंगा: जिला प्रमंडल के सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ विधि व्यवस्था, भूमि विवाद, कार्यालयों के निरीक्षण और खाद्यान्न वितरण को लेकर समीक्षा बैठकआयोजित की गई. प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी से उनके क्षेत्र की विधि व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.
कार्रवाई की हुई समीक्षा
वहीं, प्रमंडलीय आयुक्त राधेश्याम साह ने विगत तीन माह के अंतर्गत धारा 107, 144 और 145 के अंतर्गत की गई कार्रवाई की समीक्षा की और सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भूमि विवाद निपटाने हेतु पाक्षिक बैठक करने, प्रखंड, अंचल, आईसीडीएस कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र और विद्यालयों का नियमित निरीक्षणकरने के निर्देश दिए.