दरभंगा:जिले में बाढ़ के पूर्व तैयारी के लिएआपदा प्रबंधन ने ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन भी अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपस्थित रहे. इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कमला और बागमती नदी के नेपाल में अवस्थित बेसीन में 200 मि.ली. तक वर्षा होने की संभावना है.
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को तटबंध पर पैनी नजर रखने को कहा है. वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर 24x7 राउंड द क्लॉक हेल्पलाईन एवं हंटिंग लाइन 06272 245055 की स्थापना कर दी गई है, जिसमें वरीय पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
बाढ़ से निपटने के लिए दरभंगा तैयार, 24x7 राउंड द क्लॉक हेल्पलाईन एवं हंटिंग लाइन की स्थापना - बाढ़ से निपटने के लिए तैयारियां
बारिश को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. जिले में बाढ़ के कारण किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो सके, जिसे लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इस संबंध में आपदा प्रबंधन ने जिलाधिकारी के साथ बैठक कर अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.
निजी नाव के एकरारनामा को 4 दिनों के लिए बढ़ाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निजी नाव के एकरारनामा को अगले 04 दिनों के लिए बढ़ा देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जितने भी आश्रय स्थल और संबंधित विद्यालय हैं, वहां सामुदायिक रसोई की व्यवस्था कर पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध करा देने का आदेश जारी किया है. वहीं जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सभी संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बाढ़ के दौरान उत्पन्न होने वाली बीमारियों की दवा और एन्टी स्नेक बाईट इंजेक्शन का पर्याप्त भंडारण कर लेने का निर्देश जारी किया है.
बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखे राशन की व्यवस्था का निर्देश
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण के लिए संबंधित प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों को बदलकर सक्रिय और संवेदनशील पदाधिकारियों को लगाया गया है. इसके साथ ही उन्हें निदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखण्डों का भ्रमण कर बाढ़ पूर्व तैयारी की जांच कर लें. वहीं उन्होंने कहा कि उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो को निदेशित किया गया है कि बाढ़ के दौरान बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री और सूखा राशन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए. इसके साथ ही उसकी पैकिंग के लिए उपर्युक्त स्थल का चयन करते हुए अपेक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति शीघ्र कर ली जाए.