दरभंगा: डीएम ने अनलॉक और बाढ़ की समस्या को लेकर की बैठक, दिए कई निर्देश
जिले में डीएम ने अनलॉक- 03 और पीएफएमएस में डाटा प्रविष्टि को लेकर अन्य अधिकारियों के संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को आवश्यक निर्देश जारी किया और साथ ही त्योहार में किसी प्रकार जुलूस, ताजिया न निकालने की बात कही.
दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने अनलॉक- 03 और पीएफएमएस में डाटा प्रविष्टि को लेकर सभी संबंधित अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को संबोधित करते हुए कहा कि अनलॉक 03, 06 सितंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहार पर मूर्ति की स्थापना और मुहर्रम में जुलूस, ताजिया नहीं निकाला जाएगा.
मूर्ति की स्थापना और मुहर्रम में जुलूस रहेगा प्रतिबंधित
जिलाधिकारी ने कहा की गणेश चतुर्थी के अवसर पर मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी. धार्मिक संस्थान आम आदमी के लिए बंद रहेगा. सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना, पूजा और विसर्जन प्रतिबंधित है. इसके लिए सभी पूजा समिति के साथ शीघ्र बैठक कर लें. इसके साथ ही उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि चौकीदार के माध्यम से सभी संबंधित को सूचित करवा दिया जाए.
कंटेनमेंट जोन में पदाधिकारीयों को निरीक्षण करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि सब्जी, मीट, मछली की दुकानें प्रातः 6:00 बजे से पूर्वाह्न 10:00 बजे तक खुलेंगी. वहीं अन्य आवश्यक सामानों की दुकानें (जिन्हें अनुमति दी गई है) पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक खुलेंगी. उन्होंने मास्क के लिए लगातार अभियान चलाने और कंटेनमेंट जोन में बैरिकैटिंग करवाने और प्रतिबंधित क्षेत्र में बैनर लगवाने का निर्देश जारी किया है.
जिलाधिकारी ने बाढ़ से क्षति का आकलन कराने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित परिवारों का पीएफएमएस में डाटा एंट्री को लेकर भी बैठक की. उन्होंने बेनीपुर, बहेड़ी और बिरौल में तीन शिफ्ट में डाटा इंट्री कराने के निर्देश जारी किया. उन्होंने सभी संबंधित अंचल अधिकारियों से कहा कि डाटा प्रविष्टि में तेजी लाई जाए और प्राथमिकता देकर प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए काम करवाया जाए. उन्होंने सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का स्प्रे कराने और गृह क्षति, फसल क्षति का आकलन करा लेने के निर्देश जारी किया.