बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: DM ने बाढ़ राहत कार्यों की जानकारी के लिए की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश - जिलाधिकारी मे पदाधिकारियों के साथ की बैठक

दरभंगा जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों की जानकारी के लिए बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएचईडी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश जारी किया.

district magistrate held a meeting
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Jul 24, 2020, 10:23 AM IST

दरभंगा:जिले में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बाढ़ की स्थिति एवं राहत कार्यों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान बाढ़ प्रभावित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को सामुदायिक रसोई की संख्या को आवश्यकतानुसार बढ़ाकर सभी प्रभावित व्यक्तियों को भोजन कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पॉलीथिन शीट्स वितरण कराने का निर्देश जारी किया.
प्रतिदिन प्रतिवेदन भेजने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा की सामुदायिक रसोई का संचालन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि सूखा राशन सामग्री लाभुकों के बीच वितरण किया जाए. वहीं उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश अनुरूप बाढ़ राहत राशि का वितरण समय शुरू किया जाना चाहिए. इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन जिला आईटी समन्वयक को भेजने का निर्देश दिया, जिससे राहत राशि भुगतान प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सके.

जिलाधिकारी ने की बैठक
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देशजिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बाढ़ प्रभावित सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों से एक-एक कर स्थिति की समीक्षा की. इसके साथ ही राहत प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी लेते हुए आपदा प्रबंधन प्रभारी सत्यम सहाय को इसे दूर करने का निर्देश दिया. वहीं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details