बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: डीएम और एसएसपी ने ईवीएम गोदाम का किया निरीक्षण - दरभंगा समाचार

दरभंगा जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी से उपलब्ध बैलेट युनिट, कन्ट्रोल यूनिट और वीवीपैट की जानकारी ली.

dm and ssp inspection evm godown
डीएम और एसएसपी ने गोदाम का निरीक्षण किया

By

Published : Jul 18, 2020, 7:04 AM IST

दरभंगा:जिले में शुक्रवार को ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया गया. यह निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम और जिला अग्निशाम पदाधिकारी रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के लिए बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का भंडारण किया जा रहा है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया निर्देश
बिहार मे अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी लगातार ईवीएम मशीनों की निगरानी रख रहे हैं. वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम गोदाम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और प्रतिनियुक्तकर्मियों को उपकरणों का प्रयोग करने का प्रशिक्षण देने का निर्देश जिला अग्निशाम पदाधिकारी को दिया
त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक तीन माह पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक और जिला अग्निशाम पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ईवीएम गोदाम का निरीक्षण करना है. इसके साथ ही प्रत्येक माह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को गोदाम का निरीक्षण करना है. वहीं निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार से उपलब्ध बैलेट युनिट, कन्ट्रोल यूनिट और वीवीपैट की जानकारी ली.

पटना से लाया गया बीयूउप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि वर्त्तमान में 6400 बीयू, 4000 सीयू और 5400 वीवी पैट गोदाम में उपलब्ध हैं. वहीं शुक्रवार को पटना से 1,275 बीयू लाया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि गोदाम की क्षमता 6000 बीयू और 6,000 सीयू रखने की है.आग बुझाने के उपकरण के संबंध में ली जानकारीनिरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन ने ईवीएम गोदाम में आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के उपकरण के संबंध में जिला अग्निशाम पदाधिकारी से जानकारी ली. जिला अग्निशाम पदाधिकारी रमेश कुमार ने 4.5 किलोग्राम का कार्बन-डाइऑक्साइड गैस के सिलेंडर का प्रयोग कर दिखाया. उन्होंने कहा कि इस उपकरण से प्रथम श्रेणी की आग को बुझाया जा सकता है, जो घास-फूस या कागज से लगती है. दूसरा उपकरण जो 09 किलोग्राम का था, उसका भी प्रयोग कर बताया. उससे बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सामान से लगी आग को बुझाया जा सकता है. इस उपकरण से अत्यधिक ठंडी गैस निकलती है इसलिए इस उपकरण का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना होता है. यदि गलती से पाइप छू जाए, तो हाथ जल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details